जानें कहा 15 लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न सहित गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
बैरिया (बलिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के 10 नामजद सहित 15 लोगों के खिलाफ मठ योगेंद्र गिरि निवासिनी भागमनी देवी की तहरीर पर मंगलवार को बलवा, मारपीट, हत्या के प्रयास, गाली, धमकी व दलित उत्पीड़न का मामला बैरिया पुलिस द्वारा दर्ज किया गया।
आरोप है कि 24 तारीख की देर शाम भागमनी देवी किसी काम के लिए मठ योगेंद्र गिरि से सोनबरसा निवासी देवनाथ उपाध्याय के घर गई थी। तभी सोनबरसा निवासी ओमप्रकाश यादव, धर्मेंद्र यादव, हीरा यादव, वीरेंद्र यादव, गोपाल यादव, जितेंद्र यादव, कमलेश यादव, बिजली यादव, अंकित यादव, उधारी यादव व पांच अज्ञात लाठी-डंडे व हथियार से लैस होकर आए और मुझे जातिसूचक भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और मेरे साथ मारपीट की। शोरगुल सुनकर अजीत उपाध्याय घर से बाहर निकले तो उनके गले का निशाना साधकर चाकू से वार किया। अजीत उपाध्याय बचाव में झुक गए तो चाकू आंख के थोड़ा सा ऊपर लगी।
इस संदर्भ में एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि अपराध संख्या 1820/2020 धारा 147, 148, 149, 323, 307, 504, 506 दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जाएगी।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments