Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोविड -19 व ईद के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न


रेवती (बलिया) कोविद - 19 व ईद के मद्देनजर रेवती व गायघाट में अलग अलग आयोजित पीस बैठक की बैठक में  वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव व ईद त्योहार पर आवश्यक चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी एस एच ओ शैलेश सिंह ने ईद पर्व पर घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील की । कहा कि किसी परेशानी के चलते गांव छोड़कर  बाहर गये लोग काम बंद होने से मजबूरी में घर लौट रहें है । महाराष्ट्र, गुजरात व तमिलनाडु में  कोरोना का प्रकोप ज्यादा है । इन प्रान्तों से आने वाले लोगों का वही पर व पुनं बलिया आने पर मेडिकल के बाद होम क्वारंटाइन किया जा रहा है । इनका तिरस्कार न करे। सामाजिक दूरी,मास्क व सेन्टराईजर का प्रयोग करते हुए निगरानी कमेटी के सदस्य अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करे । उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर में पुराने रोस्टर वाईज ही दुकानें खुलेंगी ।  बैठक में हाफिज अलाउद्दीन, सभाषद शमीम , ब्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, समाजसेवी राजेश गुप्ता, कलयुगी पांडेय,गनेश केशरी,राहुल ओझा , मनोज सिंह आदि मौजूद रहें । संचालन एस आई गजेद्र राय ने किया ।



पुनीत केशरी

No comments