भगवानपुर में डाक्टरों की टीम ने ली 23 लोगों की सैम्पल
सहतवार(बलिया)। थाना क्षेत्र के बिसौली मे दो और भगवानपुर मे एक कोरोना पाॅजेटिव केस मिलने के बाद दोनों गावो को सील कर दिया गया है।कोरोना पाॅजेटिव केस मिलने से दोनो गाँवो मॆ अफरा तफरी का
माहौल बन गया है। वहाँ के लोग अपने आप को असुरक्षित महसुस कर रहेे है।
भगवानपुर मे एक पाजेटिव केस मिला है।उसके संपर्क मे आये लोगो का आज स्वस्थ्य विभाग के तरफ से 23 लोगो का सैम्पल जांच के लिए लिया गया। सैम्पल लेने मे स्वस्थ्य विभाग के प्रियंका गुप्ता, विवेक, सुरेश प्रसाद, ग्राम प्रधान, सचिव, एवं लेखपाल रहे। वही वहाँ के प्रधान निर्भिक नरायण सिह ने दो दिनो से लगातार सेनिटाइजर का छिड़काव करा है। उन्होने लोगो को बचाव के लिए सोसल डिस्टेसिंग का पालन करने व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।
रिपोर्ट- जेपी सिह
No comments