बाहर से आने वाले लोग होम क्वारंटाइन में 28 दिनों तक रहे, अन्यथा होगा एफआईआर
बलिया : बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए नंगर पंचायत बैरिया के जगदेवां में बुधवार को वार्ड नंबर दो व तीन के निगरानी समिति के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें ग्रामीणों से स्पष्ट तौर पर कहा गया कि यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो तत्काल निगरानी समिति के सदस्य प्रशासन को सूचित करें। बाहर से आने वाले लोगों को 28 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहना है। अन्यथा की स्थिति में संबंधित व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा। बैठक में यह भी कहा गया कि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति का विवरण दर्ज किया जाएगा। साथ ही होम क्वारंटाइन लोगों पर अंकुश लगाने के लिए भी निर्देश दिया गया क्योंकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो होम क्वारंटाइन करते हुए भी इधर-उधर बिना किसी काम के घूमते रहते हैं। वहीं मास्क पहनने और अकारण न घूमने पर भी जोर दिया गया अन्यथा की स्थिति में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
निगरानी समिति की बैठक में एसडीएम सुरेश पाल, प्रभारी तहसीलदार रजत सिंह, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष ओझा, आनंद कुमार गुप्ता, सभासद संतोष कुमार पासवान, मोहन राम, लालू यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments