30 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार
रेवती (बलिया) स्थानीय द्वारा पुलिस गस्त के दौरान एक महिला सहित तीन लोगों को 30 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया ।
मुखबिर की सूचना पर एस आई गजेद्र राय ने काष्टेबुल जे पी कन्नौजिया, राघवेद्र, अरूण व विजय के साथ नगर के बीचलागढ हनुमान चबूतरा के पास से शराब के धंधे में लिप्त गुड्डू नट, पुष्पा देवी निवासी गांव सिंगही थाना सहतवार व सुनील नट बड़की सेरिया थाना बांसडीह को 30 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । एस आई राय ने बताया कि रेवती से शराब ले जाकर अपने गांव में बेचने के कार्य में काफी समय से संलिप्त थे ।
पुनीत केशरी
No comments