सीएचसी पर 400 की हुई थर्मल स्कैनिंग व 21 की सेम्पलिंग
प्रदेशियों की स्कैनिंग के लिए प्रति दिन लग रही है लंबी लाईन-
रेवती (बलिया) वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतू लगे लाक डाउन में सुदूर प्रान्तों तथा महानगरों में काम धंधे बंद हो चुके हैं । ऐसे में बड़ी संख्या में प्रवासी व मजदूरों का आगमन हो रहा है । परदेशीयों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि के चलते लोग दहशत में है । निगरानी कमेटी के सदस्यों की सक्रियता से परदेशी सीएचसी पर थर्मल स्कैनिंग के लिए पहुंच जा रहें हैं । जिससे उनकी लंबी लाईन लग जा रही हैं । गत शनिवार को सुबह से देर सायं तक प्रभारी अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में, डाॅ रोहित रंजन, डाॅ अरविंद कुमार वर्मा, डाॅ बद्रीराज यादव, फार्माशिष्ठ डाॅ एस एन तिवारी, संदीप शर्मा, लैब टेक्सिऐन बृज भान पांडेय व संतोष तिवारी , अमित सिंह, सुरेश कुमार द्वारा 400 परदेशीयों की थर्मल स्कैनिंग व 21 की सेम्पलिंग की गई । इसके एक दिन पूर्व 276 लोगों की थर्मल स्कैनिंग व 8 की सेम्पलिंग की गई । परदेशीयों के दबाव व भीड़ को देखते हुए पूरा सीएचसी परिसर व चिकित्सीय आवास को सेन्टराईजिंग के साथ चिकित्सकों की भी थर्मल स्कैनिंग की जा रही है । रविवार के चलते थर्मल स्कैनिंग का कार्य बंद रहने से परदेशी सीएचसी का दिन भर चक्कर लगाते देखे गये।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments