Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पांच विकास खंडों के 41 ग्राम पंचायतों में पौधों के रोपण हेतु योजना संचालित होगी


बलिया। नामित गंगे योजनातर्गत फॉरेस्ट्री इंटरवेशन फार गंगा हेतु वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2019-20 के सापेक्ष एग्रीकल्चर लैंडस्केप में कृषि भूमि एवं घरों के समीप पौधों के रोपण की प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जनपद के पांच विकास खंडों के 41 ग्राम पंचायतों में किसानों के मांग के अनुसार पौधों के रोपण हेतु योजना संचालित की जानी है। जनपद के दुबहड़, बेलहरी, मुरली छपरा, बैरिया और सोहांव विकास खंडों की अधोलिखित ग्राम पंचायतों में योजना संचालित होनी है।
     सामाजिक वानिकी प्रभाग प्रभागीय निदेशक श्रद्धा यादव ने बताया है कि ग्राम पंचायतों के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में कुल 64.0 हे0क्षे0 संतृप्त किया जाना, किन्तु लॉकडाउन के कारण वित्तीय वर्ष 2019-20 में कार्य नहीं हो पाया, अब उक्त कार्य वर्ष 2020-21 में किया जाएगा। वृक्षारोपण कृषि भूमि एवं घरों के समीप किया जाएगा। वृक्षारोपण हेतु प्रजाति का निर्णय एवं समुदाय द्वारा किया जाएगा। वृक्षारोपण सफलता के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के अंत में कृषकों एवं समुदायों को अनुदान दिया जाएगा। ग्राम पंचायतों के कृषकों से प्रस्ताव 10 जून तक आमंत्रित किया जाता है। इछुक कृषक कृषि भूमि का क्षेत्रफल लगाए जाने वाले प्रजाति के पौधे आदि का विवरण लेकर वन विभाग कार्यालय जीरा बस्ती में संपर्क कर सकते हैं।




रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments