करंट लगने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत
सिकन्दरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के फुलपुरवा गांव में टेबल फैन का प्लग लगाते समय तार में विद्युत प्रवाहित हो जाने के कारण संपर्क में आने से एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार की देर शाम फुलपुरवा गांव निवासी
बृजेश राम विद्युत आने पर पंखे का प्लग लगा रहे थे कि अचानक तार में विद्युत प्रवाहित होने लगा, जिसके संपर्क में आने पर वह वही गिरकर अचेत हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे।
हेमंत राय
No comments