साइकिल से गिरकर एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत
चितबड़ागांव, बलिया। चितबड़ागांव -मोहम्मदाबाद मुख्य मार्ग पर सूजायत पेट्रोल पंप के पास रविवार सुबह 7:00 बजे गाजीपुर जनपद के ताजपुर की तरफ से आ रहा एक 70 वर्षीय वृद्ध साइकिल से गिरकर बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने उसके पास से कागज पर लिखा हुआ एक फोन नंबर से पता करके उसके परिजनों को सूचित कर दिया तथा उसे बलिया सदर अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त साइकिल सवार का नाम मैनुद्दीन (70 वर्ष) है और वहां फेफना थाना क्षेत्र के पियरिया गांव का निवासी है और वह अपनी लड़की के ससुराल से सुबह चला था।
रोजा होने के कारण चितबड़ागांव सुजायत पेट्रोल पंप के पास आते ही वह चक्कर खाकर गिर गया और बेहोश हो गया।
रिपोर्ट : अतुल तिवारी
No comments