Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में संक्रमित किशोर के 9 साथी मिले कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

# धीरे-धीरे जिले में पांव पसारने लगा को कोविड-19


बलिया: ग्रीन जोन से बलिया को ऑरेंज और फिर रेड जोन की ओर ले जाने वाला किशोर के नौ और साथियों की जांच रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया है. दिन-ब-दिन बिगड़ रही स्थिति और जिले में बढ़ते को रोना संक्रमण के मरीजों की संख्या को लेकर हल्का जी ने जिला प्रशासन इससे निपटने के लिए नई रणनीति बनाने में जुट गया है. किशोर के नौ और साथियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी जिला महामारी रोग के नोडल अधिकारी डॉक्टर जियाउल हक  हुदा ने दी।

बता दे कि डीएवी इंटर कालेज बेल्थरारोड में क्वारंटीन हुए युवक की 11 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने युवक के साथ आए सभी नौ दोस्तों का सैम्पल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेजा था। जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई। 
 मालूम हो कि बैरिया थाना क्षेत्र  चांद दियर, मुरली छपरा का रहने वाला  युवक है  जो 4 मई को ट्रेन से अपने 10 साथियों के साथ जौनपुर पहुंचा था । जहाँ जौनपुर में थर्मल स्कैनिंग के बाद इसको बस द्वारा बलिया भेजा गया था। 




रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments