इस आपदा में वर्ल्ड विजन का कार्य सराहनीय : उपजिलाधिकारी
बेरुआरबारी(बलिया) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी को वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा पांच सौ पीस सेनेटाइजर,गल्प्स पांच सौ पीस,एन 95 माक्स तीन सौ बीस पीस, फेस माक्स डिस्पोजल थ्री लेयर पांच सौ पीस, एच आई भी डिस्पोजल किट 10 पीस उपजिलाधिकारी दुष्यंत मौर्य की उपस्थिति में समस्त स्वास्थ्य टीम,एन एम,आशाबहु व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वितरण करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी को उपजिलाधिकारी के माध्यम से दे दिया गया। श्री मौर्य ने वर्ल्ड विजन के कार्यकर्ताओ को विकट परिस्थितियों में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया साथ ही कहा की । सभी लोग घर से बाहर अनायास ही न निकले तथा हर हाल में सोसल डिस्टेंसीन का पालन करे तथा जीवन आरोग्य ऐप को डाउनलोड करने के लिए लोगो को प्रेरित करने की बात कही। श्री मौर्य अपने हाथ से अस्पताल के एन एम, स्वास्थ्य कर्मी को दिए । इस मौके पर डॉ आर के श्रीवास्तव, सजंय शुक्ला,ज्ञानप्रकाश जी, नारायण जी, मुन्ना यादव, निधिन कुमार, अखिलेश कुमार, ब्रजेश कुमार आदि रहे ।
रिपोर्ट : प्रमोद कुमार
No comments