दोकटी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बैरिया (बलिया) दोकटी थानाध्यक्ष अमित सिंह ने सोमवार के शाम क्षेत्र के लालगंज बाजार व दोकटी बाजार में दर्जन भर पुलिस कर्मियों संग फ्लैग मार्च किया। इस बीच अनावश्यक लोगो के घूमने वालो को डांट फटकार लगाई कहा कि बेवजह घूमने पर कार्यवाई की जाएगी लोगो को समझाया कि बिना वजह के घर से न निकले। थानाध्यक्ष ने बताया कि हर जगहों पर पुलिस की नजर है सामाजिक दूरी कायम नही रखने वाले दुकानदारों पर कार्यवाई की जाएगी तथा उनकी दुकानें लॉक डाउन अवधि तक सील करा दी जाएगी। उनके साथ दोकटी एस आई चंद्रशेखर सिंह,चौकी प्रभारी लालगंज सुनील सिंह सहित करीब एक दर्जन से अधिक पुलिस मौजूद रही।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments