किसानों की मेहनत पर इंद्रदेव का प्रकोप
सिकन्दरपुर, बलिया। बेमौसम हो रही बारिश किसानों पर भारी पड़ रही है। अनेक किसानों की फसलें खेतों में कटाई के बाद मड़ाई के लिए रखी हुई हैं। लेकिन मौसम के साथ न देने और बार- बार हो रही बारिश से फसल सड़ने के कगार पर आ गई है । ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक ऐसे किसान हैं जिन्होंने पशुओं के लिए भूसे के लिए अपनी फसलों को कटाई के बाद मड़ाई के लिए खेतों में छोड़ दिया था लेकिन कटाई के बाद से ही निरंतर बेमौसम हो रही बरसात किसानों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। किसानों के अनुसार इस साल पछुआ हवा न चलने से गेहूं की मड़ाई का काम अवरुद्ध रहा। जिससे फसलें भींग चुकी है और अनाज के दाने काले पड़ रहे हैं। बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनकर आई है तथा सरकार की तरफ से भी किसानों को किसी प्रकार की सहायता मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments