अनूठा विरोध:कांग्रेसजनों ने रक्तदान कर जताई नाराजगी
बलिया: 23 मई को जिला चिकित्सालय बलिया में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के गिरफ्तारी एवं फर्जी मुकदमा कायम करने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया.
ज्ञात हो कि प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी एवं माननीय प्रियंका गांधी जी के निजी सचिव श्री संदीप सिंह जी के ऊपर योगी सरकार द्वारा फर्जी मुकदमा कायम कराया गया है.
आपको यह भी जानकारी होगा कि दिहाड़ी मजदूर एवं श्रमिकों को घर पहुंचाने हेतु कांग्रेस 1000 बसों को चलाना चाहती थी लेकिन योगी सरकार द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए गुंडई एवं पुलिस प्रशासन के बल पर उन्हें जेल में डाल दिया गया था. कांग्रेस नेता फूल बदन तिवारी जी एवं अभिनव तिवारी भोलू ने रक्तदान किया इस मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे दीपक श्रीवास्तव पप्पू कुमार सिंह सुनील कुमार सिंह धनंजय कुमार यादव चंदन कुमार डब्लू तिवारी प्रमोद कुमार तिवारी आदि कांग्रेस नेता उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments