विद्युत तार की चपेटे में आने से दो बछड़े मरे
रेवती (बलिया) विकास खंड रेवती अंतर्गत टी एस बंधा के उत्तर धूपनाथ के डेरा गांव में विद्युत तार की चपेट में आने से दो बछड़े मर गये।
शनिवार को दोपहर में बिधुत स्पार्किंग के चलते एक ब्यक्ति के खेत में विद्युत तार टूट कर खेत में लटक गया । इस दौरान चरवाही में निकले वीरेंद्र यादव व शिवदुलार यादव का एक एक बछड़े की तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई ।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments