Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र


सिकंदरपुर, बलिया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर इस दिनों दलाली और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर रह गया है। कारण कि केंद्र के अंदर दवा लिखवाने के लिए दर्जनों की संख्या में दलाल मौजूद रह रहे हैं। वहीं गांवो, देहातों से आने वाले मरीजों तथा उनके परिवारों की स्थिति और भयावह हो जा रही है। जब डॉक्टर के द्वारा सरकारी पर्ची पर दवा न लिखकर सादी पर्ची पर बाहर से लेने के लिए दवा लिखी जा रही है। सरकार के लाख कवायद के बावजूद भी चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। वहीं जिन मरीजों के परिजनों के पास पैसे की कमी व समस्या रह रही है वे अपने घरों के रखे हुए गहने तथा अन्य सामग्री बेचने को मजबूर हैं, जिससे कि उनके घरों में बीमार पड़े व्यक्ति की इलाज कराई जा सके। वहीं लोगों ने मांग किया है कि तत्काल इससे निजात दिलाया जाए अन्यथा वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।



रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments