स्कार्पियो के धक्के से दो युवकों की मौत, ग्रामीणों ने काटा बवाल
गड़वार( बलिया): स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंहाचवर खुर्द गांव के चौहान बस्ती के समीप गुरुवार की देर शाम को स्कार्पियो ने साइकिल से जा रहे तीन लोगों को टक्कर मार दिया।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो साइकिल सवारों की मौके पर मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सिंहाचवर खुर्द निवासी अशोक चौहान उम्र (48)वर्ष ,दिपू 38(वर्ष) निवासी सरदासपुर रसडा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा शोभनाथ उम्र (55)वर्ष निवासी सिंहाचवर खुर्द गंभीर रूप से घायल हो गए ।घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने रसड़ा-बलिया मुख्य मार्ग जाम कर दिया। घटनास्थल पर गड़वार और फेफना थाने की पुलिस आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुटी रही।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments