Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान


दुबहर, बलिया । एक तरफ जहां कोरोना वैश्विक महामारी से हुए लॉक डाउन की वजह से लोग अपने-अपने घरों में कैद है। तथा बाहर से आए प्रवासी लोग 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन है। वहीं दूसरी तरफ इस प्रचंड गर्मी में दिन के समय बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं ,ऐसी स्थिति में लोग क्या करें यह समझ से परे है ।सरकारी आदेशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली आपूर्ति कराना सुनिश्चित है! लेकिन 12 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है! सबसे ज्यादा परेशानी बाहर से आए हुए लोग जो कि होम क्वॉरेंटाइन है उनको हो रही है। जिसकी वजह से यह लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने पर मजबूर है! जिस कारण अगल-बगल के लोगों में भय का वातावरण बना है ।सुबह, शाम ,दोपहर जब बिजली की अधिक आवश्यकता पड़ती है, तब बिजली गायब रहती है। क्षेत्रीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए 18 घंटे बिजली आपूर्ति कराने की मांग की है।


रिपोर्ट : नितेश पाठक

No comments