गांवो में कोरंनटाईन लोगों की नहीं ले रहा कोई सुधि
रेवती (बलिया) पैदल, निजि व ट्रेन से परिवार संग सैकड़ो कि.मी. तमाम दुश्वारियों को झेलते हुए गांव पहुंचने वाले परदेशियों की परेशानी कम नहीं हो पा रहीं हैं । थाना से लेकर सीएचसी पर मेडिकल व चेकअप के नाम पर कड़ी धूप में लाईन लगाने के बाद गांव आने की खुशी भी हवा हो जा रही है । होम क्वारंटाइन किये गये लोगों को तो कुछ राहत मिल जा रही है किन्तु विभिन्न गांवों में विद्यालयों पर होम क्वारंटाइन किये गये लोगों की हालत काफी खस्ता है । एक दो दिन भोजन , पानी के बाद प्रधान फंड के अभाव में हाथ खीच ले रहें हैं । ऐसे में होम क्वारंटाइन लोगों को घर से भोजन मंगवाकर खाना पड़ रहा है ।
पुनीत केशरी
No comments