ट्रक के छत से गिरकर परिचालक की मौत
बैरिया (बलिया): स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्णछपरा गांव के निकट एनएच 31 के पर अवस्थित एचपी पेट्रोल पंप के निकट खड़े ट्रक पर सो रहा परिचालक सुरेंद्र पटेल (35) की ट्रक के छत से गिरकर सोमवार की रात मौत हो गई।
इस संदर्भ में परिचालक के भाई ट्रक चालक सुरेश पटेल ग्राम रामपुर टिटही थाना दुबड़ह ने बैरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई कि मैं ट्रक लेकर बलिया से शिवन टोला जा रहा था। देर रात हो जाने के कारण हम लोग एचपी पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ा कर दिए। मैं ट्रक के केबिन में व मेरा बड़ा भाई के छत पर सो गया। रात में लघुशंका के लिए उठा तो ऊपर से बिजली का तार गया था। जिसके चपेट में आकर पर झुलस गया और ट्रक से नीचे गिर गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments