Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

युवक की मौत पर पिता ने युवक की पत्नी पर प्रेमी संग जहर देकर मारने का लगाया आरोप




रतसर(बलिया) गड़वार थाना के अमडरिया गांव निवासी सर्वेश राय(32) पुत्र वंश बहादुर राय की मौत शुक्रवार को दोपहर इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हो गया। मृतक को बेहोशी की हालत  में एंबुलेंस से रतसड़ सीएचसी लाया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने बलिया रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक के पिता ने मृतक की पत्नी और गांव के ही दूसरे संप्रदाय के एक व्यक्ति पर अवैध संबंध में  जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।सूचना पर मौके पर एडिशनल एसपी संजय कुमार  सीओ सदर अरूण कुमार सिंह  एसओ गड़वार अनिल चंद्र तिवारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना के संदर्भ में जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि मृतक की अपनी पत्नी से बनती नही थी ।


2014 में मृतक की पत्नी ने अपने पति सहित अपने सास ससुर पर खुद को  जलाने का आरोप लगाया था इस मामले में गड़वार थाने में मुकदमा दर्ज होने पर  मृतक और उसके मां बाप कुछ माह तक जेल में रहे थे। घटना के संबंध में एडिशनल एस पी ने बताया कि फोरेंसिक टीम को साक्ष्य जुटाने को निर्देशित किया गया है हकीकत जल्द ही सामने आ जायेगा। मौके पर एक प्लास्टिक की पन्नी मिली है जो जहरीला पदार्थ का है। मृतक के पिता के आरोप पर एडिशनल एसपी ने कहा कि मामले में अवैध संबंध सहित अन्य बिंदूओं पर पुलिस जांच कर रही है ।जल्द ही मामले का खुलासा  होगा। दुसरी तरफ गांव वालों ने बताया कि मृतक के पिता ने जिस युवक पर मृतक की पत्नी के साथ मिलकर जहर देकर पुत्र को मारने का आरोप लगाया है उसी युवक के साथ मृतक कई दिनों से पियक्कड़ी कर रहा था। घटना के दिन भी दोनों एक साथ नशे में दिखे थे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments