कोटेदार के मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा
सिकन्दरपुर। तहसील क्षेत्र के पंदह गांव के लोगों ने कोटेदार द्वारा अंत्योदय व बीपीएल कार्ड धारकों को मिट्टी का तेल 40 रूपयें प्रतिलीटर बेचने को लेकर एसडीएम सिकन्दरपुर को संबोधित एक बुधवार की सुबह पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अतुलेश यादव के नेतृत्व में सप्लाई इंस्पेक्टर गुफरान अंसारी को सौपकर कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए पीड़ित कार्डधारकों को इंसाफ दिलाने की मांग की है।
इस बाबत सप्लाई इंस्पेक्टर गुफरान अंसारी ने कहा कि उक्त प्रकरण की जांच कर दोषी कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में राजकुमार, शारदा देवी, आशा देवी, सुनीता, दरबारी, कलावती आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments