नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी
सहतवार (बलिया)।स्थानीय थाना क्षेत्र के सहतवार से बांसडीह रोड पर सिटी कान्वेनट स्कूल के आगे बगीचे की झाड़ी मे एक मृत नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी।सुचना पर पहुँची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि देवेंद्र कुमार यादव पुत्र बिहारी यादव चौकीदार सहतवार द्वारा सूचना मिली कि एक नवजात शिशु सहतवार बघाव रोड पर सिटी कान्वेंट स्कूल के आगे रोड के दाहिने तरफ झाड़ में एक कार्टून में पड़ा है सूचना मिलते ही सहतवार पुलिस मौके पर पहुँचकर देखा कि नवजात शिशु मृत पड़ा है। मृत नवजात को लेकर पुलिस ने पोस्टमार्तम के लिए बलिया भेज दिया।
रिपोर्ट-जेपी सिह
No comments