Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाईक सवार गिरकर गम्भीर रुप से घायल।


सहतवार(बलिया) । सहतवार- बिसौली मार्ग इस्थित इंडियन कन्वेंट स्कूल के सामने बुधवार की देर शाम सहतवार की तरफ से आ रहे बाइक सवार असंतुलित होकर गहरी खाई में गिरकर घायल हो गया आसपास के ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बाइक सवार को स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया ।
      वाकया उस समय हुआ जब बिसौली निवासी घूरा चौहान 40 वर्ष (सफाई कर्मी) सहतवार से अपने घर बिसौली जा रहा था कि सहतवार बिसौली मार्ग स्थित इंडियन कन्वेंट स्कूल के पास जो ही पहुंचा उसकी बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पहुंचकर बाइक सवार को हास्पिटल पहुँचाया।    जहां उसकी इलाज चल रहा है।

सहतवार - रिपोर्ट- जेपी सिह

No comments