विशैले जन्तु के के काटने से बालिका की मौत
मनियर, बलिया । क्षेत्र के महलीपुर गाँव निवासी योगेन्दर राजभर के आठ वर्षिय पुत्री बन्धु को शनिवार को की रात किसी विशैले जन्तु के काटने से रविवार को मौत हो गयी सुचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे लेकर कारवाई मे जुटी ।परिजने से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गावं निवासी योगेन्दर राजभर की पुत्री शनिवार की रात खाना खाने के बाद सोयी हुई थी कि रात मे किसी विशैले जन्तु ने डस लिया बालिका ने यह बात परिजनो से बतायी परिजन पहले आमवा के सती माई के स्थान बासडीह रोड ले गये ।जहाँ झाड फुक के बाद हालत ठीक नही होने पर उसे रविवार को जिलास्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते मे दम तोड दिया ।परिजनो ने विशैले जन्तुके काटने से मौत की तहरीर पुलिस को दी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर कारवाई मे जुटी ।
रिपोर्ट : राम मिलन तिवारी
No comments