Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विपक्ष लोगों को गुमराह करना बंद करें,सस्ती लोकप्रियता हासिल करने से बचे : पंकज सिंह



सुखपुरा(बलिया) : विगत कुछ दिनों से बलिया के दोनों सांसद और बलिया सदर से विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री आनंदस्वरूप शुक्ल को लेकर जिस तरह से विपक्षी इनके इस महामारी में लापता रहने कि बात कर रहें हैं उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी  पंकज कुमार सिंह जुगनू ने यहां पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता में कहा कि जब पूरे देश को इस महामारी में कंधा से कंधा मिलाकर चलने की आवश्यकता है तब ऐसे वक्त में भी विपक्ष अपनी जिम्मेदारी भूल कर सिर्फ उन लोगों पर उंगली उठाने में व्यस्त है जो अपनी जिम्मेदारी न केवल समझ रहें है बल्कि उसका अच्छी तरह निर्वहन भी कर रहें है।कहा कि बलिया से सांसद  बीरेंद्र सिंह मस्त लगभग प्रतिदिन  वीडियो कॉलिंग के जरिये आम जनता के साथ साथ पार्टी पदाधिकारियों से भी मुखातिब होतें है और उनकी आवश्यकता के अनुसार मदद करते हैं।इतना ही नही पार्टी से जुड़े लोगों को भी आम जन की हर सम्भव मदद के लिए निर्देशित करते हैं।सदर से विधायक और मंत्री आनंदस्वरूप शुक्ल सरकार द्वारा जारी निर्देशों को ध्यान में रखकर आम जन से मिलते हैं और उनकी समस्याओं को सुनते हैं इतना ही नही अभी कुछ दिन पहले इन्हीं के प्रयासों से रोजगार सेवकों का वेतन भी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भुगतान किया गया।सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा इस वक़्त कई बार बलिया का दौरा कर चुके हैं अभी कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने करम्मर में आमजन के लिए बाल विकास पुष्टाहार मंत्रालय द्वारा तैयार पोषाहार का वितरण किया और अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए विभिन्न स्रोतों द्वारा जानकारी लेते हुए प्रशासन को आवश्यक निर्देश देते रहते हैं।यह समय ऐसे दोषारोपण का नही बल्कि एकजुट होने का है लेकिन दुर्भाग्य तो ये है कि आरोप लगाने वालों के रहनुमाई करने वाले ही जब इस विपदा में 1000 बसों के नाम पर क्रूर मजाक कर सकते हैं फिर इनको क्या दोष दिया जाए लेकिन मैं अपनी सरकार और पार्टी कि तरफ से एक बात स्पष्ट कर दूं कि हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं और हमारी पार्टी के मंत्री से लेकर एक सामान्य कर्तकर्ता तक अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह पालन कर रहा है।राज्य सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने तो कई प्रवासी लोगों की मदद की यहां तक कि उन्हें किसी भी जरूरत के लिए कई बार सोशल मीडिया के जरिये सम्पर्क करके उनकी जरूरत पूरी की।यही नहीं अपने स्तर से उनके कार्यकर्ता गांव गांव मे लोगो की मदद कर रहे है।हमारे सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने कैम्प पर लोगो से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मिल भी रहे है।जनप्रतिनिधियों की जनता के लगाव को देखकर कुछ कुंठित मानसिकता के लोग गलत बयान बाजी कर सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते है।



रिपोर्ट - अनिल सिंह


No comments