Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आंधी वर्षा से जन जीवन प्रभावित


रेवती (बलिया) मंगलवार को सुबह नगर क्षेत्र में आई आंधी व भारी वर्षा से जन जीवन काफी प्रभावित रहा । दो सप्ताह में चौथी बार तेज हवा के साथ हुई वर्षा से 10% गरीब किसानों का दौनी के अभाव में खलिहान में गेहूं का बोझ पड़ा है उसके सड़ने की स्थिति उत्पन्न हो गई है । प्याज व मक्के के साथ कटिया के अभाव में खेतों में शेष बची गेहूं की फसल भी चौपट होने से मध्यम व छोटे किसानों की हालत खस्ता हो चुकी है । लाक डाउन के चलते लोग पहले से ही त्रस्त है । अब वर्षा से किसानों की बची खुची उम्मीद पर भी पानी फेर दिया है ।


रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments