आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट, तीन घायल
मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के पनीचा गांव में आम तोड़ने के विवाद को लेकर हुए मारपीट में 60 वर्षीय बृद्ध की हालत नाजुक है। उसे जिला अस्पताल बलिया से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि शुक्रवार के दिन आम तोड़ने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष से अखिलेश वर्मा 42 वर्ष, अश्वनी वर्मा 35 वर्ष पुत्र सुरेश वर्मा तथा दूसरे पक्ष से बीरबल यादव 60 वर्ष पुत्र सूर्य देव यादव घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर इलाज हेतु लाया गया जहां से तीनों को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि बीरबल यादव की हालत नाजुक है। वह इलाज हेतु बलिया से वाराणसी के लिए रेफर कर दिये गए हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल कर कार्यवाही में लगी हुई है।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments