पेड़ से टकराकर बाइक सवार घायल
सिकंदरपुर, बलिया। बिच्छी बोझ नहर मार्ग पर इटहीं गांव के समीप बाइक से जा रहे 23 वर्षीय युवक की बाइक के असंतुलित होकर पेड़ में टकरा जाने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। भाऊपुर गांव निवासी अरविंद कुमार राम पुत्र लक्ष्मण राम शनिवार की सुबह बाइक द्वारा गांव से बिच्छी बोझ नहर मार्ग पकड़कर सिकंदरपुर के तरफ आ रहा था। वह जैसे ही इटही व किकोढ़ा गांव के बीच पहुंचा उसकी बाइक तेज गति होने के कारण असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे वह वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। बगल में खेतों में काम कर रहे किसान टक्कर होने के बाद मौके पर दौड़कर आए तथा एंबुलेंस को सूचित किया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments