नगर पंचायत मनियर के सफाई कर्मचारियों में पीपीई किट(सुरक्षा कवच) वितरित
मनियर,बलिया। जनपद में बढ रहे कोरोना वायरस मरीजो से प्रशानिक अमला भी कमर कस कर मैदान में उतरने लगा है । स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार की शाम को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिशासी अधिकारी मनियर मणि मंजरी राय द्वारा नगर पंचायत के समस्त सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट(सुरक्षा कवच) का वितरण किया गया। साथ ही निगरानी समितियों के कार्यों की समीक्षा भी की गई । इसके साथ ही कस्बे के वार्ड नम्बर 6 में निगरानी समिति की बैठक आयोजित करते हुए कोरोना के बारे में लोगों को जागरुक भी किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की गई ।व कहा कि होम क्वारनटाईन किये गये लोग उल्घन कर रहे हैं तो निगरानी समिति के अध्यक्ष को सूचित करे कारवाई की जायेगी बैठक में सभासद अमरेन्द्र कुमार सिंह,सफाई नायक,वार्ड के सफाई कर्मचारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments