Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शिक्षा के साथ ही आत्मसंयम और देश सेवा का पाठ पढ़ेंगे सनबीम स्कूल के छात्र



बलिया : सनबीम स्कूल बलिया ने अपने छोटे से ही कार्यकाल में  मीलों का सफर तय करते हुए अनेकों कीर्तिमान स्थापित करता आया है। आज इस कड़ी में एक और नई उपलब्धि जुड़ गई है। वह है *NATIONAL CADET CORPS* (N. C. C.) की संबद्धता l यह जनपद का पहला प्राइवेट स्कूल है जिसे 93 N. C. C. बटालियन की सदस्यता प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है l अब सनबीम स्कूल के छात्र गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ ही युवा नेतृत्व एवं देशभक्ति का ज़ज्बा भी सीख सकेंगे।
NCC भारत सरकार का एक स्वैच्छिक उपक्रम है जो हमारी युवा पीढ़ी को व्यक्तित्व विकास के साथ ही अनुशासित जीवन एवं देश सेवा का अवसर प्रदान करती है।  NCC ना सिर्फ युवाओं को देशभक्ति के लिए प्रेरित करती है बल्कि यह युवाओं में नेतृत्व, एवं आत्मसंयम के गुणों का भी विकास करती है l इस वर्ष, प्रथम वर्ष होने के कारण विद्यालय को 40 सीट की मान्यता मिली है l
सनबीम स्कूल बलिया, के लिए यह अति गौरव का पल है। इस उपलब्धि पर विघालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय एवं सचिव अरूण कुमार सिंह ने अत्यन्त प्रसन्नता जताई है। विघालय के निदेशक डॉ० कुँवर अरुण सिंह ने इस अविस्मरणीय अवसर पर हर्ष जताते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हम सदैव प्रयत्नशील रहे हैं। अब हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि हमें अब छात्रों को देश सेवा के लिए ट्रेंड करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।  आत्मसंयम के साथ ही देश की सेवा में अपना कैरियर बनाने वाले छात्रों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा। देश की तीनों सेनाओं के अतिरिक्त सुरक्षा सम्बन्धित सभी निकायों में विशेष तौर पर प्राथमिकता मिलेगी। बहुत सी निजी कंपनियों जैसे इंडियन एयर लाइंस, पवन हंस आदि में भी विशेष वरीयता मिलेगी l
श्री सिंह ने आगे कहा कि अभी ही हमें भारतीय डाक विभाग द्वारा *SCHOOL PHILATELIC CLUB* की सदस्यता मिली है और अब यह  NCC की नयी जिम्मेदारी का गौरव l उन्होंने बताया कि  philatelic club की सदस्यता पाने वाला भी जनपद का प्रथम विघालय सनबीम स्कूल बलिया ही है। श्री सिंह ने इन सभी उपलब्धियों के लिए तहेदिल से हार्दिक बधाई देते हुए, विघालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा और सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों के अथक परिश्रम का प्रतिफल माना है। जिन्होंने अपने कठोर परिश्रम से विघालय परिवार को बार बार गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है।



रिपोर्ट : धीरज सिंह



No comments