Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुफ्त इलाज के नाम पर जालसाजों ने बुजुर्ग दम्पति के खाते से उड़ाए चौदह हजार रुपए




रतसर(बलिया) बार-बार प्रशासन एवं मिडिया के माध्यम से लोगों को अपना खाता नम्बर एवं एटीएम न देने की सलाह दी जाती है। फिर भी लोग इन जालसाजों के चंगुल में किसी न किसी तरह फंस जाते है।  खुद को मोदी सरकार का चिकित्सक बताकर एक महिला के घर पहुंचे दो जालसाजों ने महिला के परिवार को जीवन भर मुफ्त इलाज किये जाने का झांसा देकर दो बार  ठगा। पहली बार20 मई को उक्त महिला से आधार नंबर पूछकर अंगूठा लगवाया और इपीएस के तहत पांच हजार रूपये उसके खाते से उड़ा दिये  दूसरी बार 21 मई के दिन एक बार फिर जालसाज उस महिला के घर पहुंचे और अंगूठा मैच ना करने की बात कर एक बार फिर महिला का अंगूठा निशान लिया और इस बार महिला के खाते से नौ हजार की ठगी कर चलते बने । ठगी की शिकार हुई महिला स्थानीय कस्बा  निवासिनी जोहरा खातून पत्नी  कल्लू मियां है। शनिवार को कल्लू मियां ईद की खरीददारी के लिए पैसा निकालने जब संबंधित बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे तो पता चला कि उनके खाते में तो पैसा ही नही है। 20 और 21 मई को उनके संयुक्त खाते से क्रमशः पांच व नौ हजार रूपये निकाला गया है। कल्लू मियां द्वारा इस संबंध में बैंक प्रबंधक से शिकायत की गई तो प्रबंधक ने अपना पल्ला झाड़ लिया। शनिवार को कल्लू मियां ने इस मामले में पुलिस को लिखित तहरीर दी है।




रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments