मकान का पानी सब्जी के खेत में गिरने से उपजे विवाद चार लोग घायल
मनियर(बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विक्रमपुर पश्चिम स्थित नयी बस्ती में शुक्रवार की सुबह वारिस का पानी खेत में गिरने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये | प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह करीब दस बजे उक्त नयी बस्ती निवासी दशरथ यादव व रमाकांत यादव के बीच वरसात का पानी सब्जी के खेत में गिरने को लेकर विवाद गया कहा सुनी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी जो देखते ही देखते मार-पीट में तब्दील हो गई जिसमें दोनों पक्ष से रमाकांत यादव, बच्चा यादव, दशरथ यादव, रामजी यादव आदि घायल हो गये। दोनों पक्षों ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है | पुलिस मामले की कारवाई में जुटी है |
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments