नाम के लिए है रेवती में कोरंनटाईन सेन्टर
रेवती (बलिया) ।बाहर से पैदल आने वाले परदेशीयों के लिए नगर में गोपाल जी मेमोरियल स्कूल को कोरंनटाईन सेंटर बनाया गया है । इधर शासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन तथा समाजसेवी लोगों द्वारा बाहर से आने वालें लोगों को उन्हें भोजन पानी के साथ निजी वाहनों से सीधे गन्तव्य भेज दिया जा रहा है । विभिन्न गांवों में विद्यालयों पर होम क्वारंटाइन किये गये अधिकांश जगहों पर भोजन , पानी की तो दूर रोशनी व सफाई की भी ब्यवस्था सुनिश्चित नही हो पा रही है । होम क्वारंटाइन किये गये लोग घरों से भोजन मंगवाकर खा रहें हैं । नगर पंचायत रेवती के विभिन्न वार्डो में एक हजार से अधिक परदेशी आये है जिनकों होम क्वारंटाइन किया गया है। दिक्कत यह है कि सबके घरों में अतिरिक्त कमरे नहीं है । दूसरे कि उन्हें अपने परिवार की भी चिंता है । ऐसे में कोरंनटाईन बनाये गये गोपाल जी मेमोरियल स्कूल में इस तरह के लोगों को क्वारंटाइन किया जाय तो जो लोग घरों से निकल कर इधर उधर घूमने के लिए विवश है । उससे राहत मिल सकती है । क्वारंटाइन सेन्टर में आज तक एक भी ब्यक्ति कोरंनटाईन नही किया गया । ऐसा लगता है कि रेवती में नाम के लिए कोरंनटाईन सेंटर बनाया गया है ।
------------
पुनीत केशरी
No comments