एक ही गांव में दो रात मे दो चोरी से दहशत व्याप्त
मनियर, बलिया । कोरोना वायरस जैसे गंभीर विमारीयो पर रोक थाम लगाने के लिए सरकार द्वारा लगाये गये लाक डाउन का फायदा चोर चोरी कर उठा रहे हैं क्षेत्र के जीगनी दो रात मे दो चोरी करने मे सफलता मिलने से चोरो का मनोबल और बढ़ता जा रहा है जिससे क्षेत्र मे दहशत ब्यापत है चोरो ने गुरुवार की रात जिगनी स्थित विपणन गोदाम से इनवटर, बैटरी, 15 लीटर डीजल, बोरा सीने वाला धागा आदि सामान चोरी कर ले जाने मे सफल रहे शुक्रवार की सुबह जानकारी होने पर सप्लायी इन्सपेक्टर सती राम यादव द्वारा चोरी की लिखित सुचना पुलिस को दी वही शुक्रवार की रात जीगनी निवासी शिव गोविंद राजभर के टयूबेल का मोटर, टुलुपम्प, रेडियो, घडी , व तीन हजार रुपये ले जाने मे सफल रहे पिडीत द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई ।लगातार हो रही चोरी से लोग दहशत मे है
रिपोर्ट : राम मिलन तिवारी
No comments