बहुआरा मे हुई मारपीट व गोलीबारी की घटना मे दोनो पक्षो से मुकदमा दर्ज, जाँच मे जुटी पुलिस
सहतवार(बलिया)। शुक्रवार के देर शायं क्षेत्र के ग्राम सभा बहुआरा मे जमीन की नापी की समय हुयी मारपीट व गोलीबारी की घटना मे सहतवार थाने मे दोनो पक्षो से एक पक्ष से बिनोद कुमार तिवारी द्वारा 9 लोगो के खिलाफ व दूसरे पक्ष के रविन्द्र कूमार तिवारी द्वारा 15 लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर सहतवार थाने मे दे दी गयी है। सहतवार पुलिस दोनो तरफ का तहरीर लेकर विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही मे जुट गयी है।
रिपोर्ट- जेपी सिह
No comments