आधी में दीवार गिरने से महिला की मौत
दुबहर, बलिया : स्थानीय थाना अंतर्गत दुबहर गांव में शुक्रवार की सुबह आई आंधी में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह गामा चौधरी की पुत्रवधू सावित्री देवी 42 वर्ष पत्नी संजय यादव घर का कुछ निजी कार्य कर रही थी कि इसी बीच तेज आंधी के कारण छत पर बनी दीवार ढहकर उनके शरीर पर गिर गई। जिसके कारण वह जोर-जोर से चिल्लाकर छठ पटानी लगे और बेहोश हो गई आसपास के पड़ोसियों व परिजनों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया ।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया! समाचार लिखे जाने तक शासन प्रशासन कोई भी संबंधित अधिकारी या कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा था।
रिपोर्ट : नितेश पाठक
No comments