Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मारपीट मे दर्जनो लोग घायल

     
                 
चिलकहर(बलिया) क्षेत्र के सिकरियां कलां गांव मे शनिवार की सायं हुई दो पक्षो के बीच चाकूबाजी व मारपीट की घटना मे छःलोग गंभीर रूप से घायल हो गये वही कईयों को चोटें आयी है।घायलों मे एकलाख अहमद 45 वर्ष,मोहम्मद कैफ 35,अदनान 22,सरफूद्दीन 40, व इदरिश 35,कमरूद्दीन 40 गंभीर रूप से घायल हो गये।मौके पर पहूचे गड़वार थाना प्रभारी अनिल चंद़ तिवारी ने घायलो को ईलाज के लिये भेजकर मौके से  एक दर्जन लोगो को पकडकर थाने ले गये।कैरम बोर्ड खेलने को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष आपस मे भीड़ गये जिसमे एक पक्ष से धारदार हथियार भी चले।घटना को लेकर तनाव व्याप्त है।           


रिपोर्ट : एस के पान्डेय

No comments