कोरोना पाजिटीभ मरीज मिलने पर उक्त गाव मे जाँच टीम गठित
मनियर, बलिया । क्षेत्र के अहिरौली पांडेय गांव मे कोरोना पाजिटीभ मरीज पाये जाने के बाद अलग अलग टीमे गठित की गयीहै एक टीम दो दिन से लगातार गाव का सरवे कर रही है कि उक्त युवक होम कवरेन टाइन के बाद किन किन लोगो के सम्परक मे आया है बाताया जाता है कि कोरोना पाजीटीभ युवक जब क्वारटीन के समय जिस रूम मे रहता था उसमे पाँच युवक उसके साथ रहते थे टीम उन युवको सहित उनके परिजनो के सम्प्रक मे लगी हुई है जाँच कर रहे टीम के सुपरवाइजर जयमंगल यादव व मुहम्द अल्ली ने बताया कि पाजीभ पाये गये युवक के समपरक मे कौन कौन लोग आये है उसका सरवे चल रहा है सरवे के बाद उनको सेम्पल लिया जायेगा ।
रिपोर्ट : राम मिलन तिवारी
No comments