Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गुटखा जमाखोरों पर कब होगा हुजूर कार्रवाई


रसड़ा (बलिया) वैश्विक महमारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर हुए लाॅकडाउन  के चलते गुटखा, पान मसाला का निर्माण एवं बिक्री पर सरकार ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश जारी करते वक्त कहा गया कि गुटखा, पान मसाला खाकर थूंकने और पान मसाला के पाउच के उपयोग से भी कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका रहती है। जिसके बावजूद सरेआम रसड़ा नगरपालिका व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से पान मसाला गुटखा धड़ल्ले से तीन गुने रेट पर बिक रहा है। हालाकि अब तो सरकार ने रोक वापस ले लिया है। रसड़ा नगर व उसके आसपास के बाजारों में लॉकडाउन में इस समय मुनाफाखोर मानवता का गला घोंटकर दुकानदार कालाबाजारी के जरीये चांदी काट रहे है। कस्बे में सुबह से ही गली-मोहल्लों और बाजारों में छोटे दुकानदारो ने इसका फायदा उठाते हुए गुटखा, पान मसाला, सिगरेट, बीड़ी, खैनी, तम्बाकू व शराब उत्पाद दस से बीस गुने भावों पर बिक रहे है। लेकिन तम्बाकू उत्पाद व शराब जनपद के इतिहास में शायद ही इतने महंगे भावों में बिके होंगे। हालांकी सरकार ने अब तंबाकू उत्पादों पर लगा प्रतिबंध वापस ले लिया है। लॉक डाउन में कस्बे में अब यह महंगे होने के कारण कुछ ही जगहों पर दस से बीस गुनें भावों पर बिक रहे है। ऐसे में सबसे बड़ी हालत उन लोगों की खराब हो रही है। जो की तम्बाकू व शराब के सेवन के आदी है। लॉकडाउन के दौरान तम्बाकू उत्पादों व शराब की खपत बहुत ज्यादा हो गई है। अब हाल यह है कि आम दुकानदार इतने महंगे दामों पर इन वस्तुओं को बेचने से परहेज कर रहा है। क्षेत्र में तम्बाकू उत्पादों तथा पान मसाला, जर्दा, बीड़ी सिगरेट आदि पर हाहाकार मचा हुआ है। लॉकडाउन के दौरान तम्बाकू उत्पाद लगभग हर दुकान पर उपलब्ध थे, लेकिन उन्हें तीन से चार गुना भाव पर बेचे जा रहे थे। जैसे ही लॉकडाउन का दूसरा चरण चालू हुआ उनके दाम एकाऐक चार गुना तक हो गए। अब इनकी काला बाजारी होने के कारण अब कुछ चुनिंदा जगहों पर ही इनकी बिक्री हो रही है। गुटख की 5 रुपए का पाउच अब 10 रू में 10 रुपए वाला पान मसाला 20 रुपए में बिक रहा है। इन भावों ने तम्बाकू सेवन के आदी लोगों की कमर तोड़ दी है। उसके बावजूद भी लोग महंगे दामों में खरीद कर सेवन कर रहे है। नाम न छापने की शर्त पर नगर के वरिष्ठ लोगों ने बताया कि रसड़ा  कस्बे में एक गोदाम में भारी मात्रा मे  गुटखा, पान मसाला की जमाखोरी कर रखी जो महगे दामों पर बेच रहा है रात के अधेरे मे रसड़ा पेट्रोल पंप के समीप गोदाम से रात के अधेरे मे बडा कारोबार किया जा रहा है ।  कुछ दुकानदारों ने बताया कि यह दुकानदार  इस व्यवसाय में काफी पुराना है और इस लाँक डाऊन मे खूब चादी काट रहा है ।



रिपोर्ट : पिन्टू सिंह

No comments