कण्टेन्मेंट जोन में अखबार बांटने की छूट, बशर्ते सुरक्षात्मक उपाय से लैस हो हॉकर
बलिया: बैरिया नगर पंचायत के अलावा जिन ग्राम पंचायतों में कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं उन गांवों को कण्टेन्मेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। लेकिन, इस जोन में भी अखबार वितरण की छूट मिली है। यानी, इन गांवों में हॉकर अखबार दे सकते हैं, बशर्ते वे मास्क व सुरक्षा के अन्य उपकरण के साथ रहें।
दरअसल, ऐसा संज्ञान में आया कि कण्टेन्मेंट जोन में हॉकरों को अखबार वितरण में कठिनाई हो रही है। इसके बाद जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय जैसे मास्क/फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन करते हुए सतर्कता के साथ अखबार वितरण सुनिश्चित कराएं।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments