Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लाकडाउन में पेट भरने के लिए सब्जी व्यवसाय में कूदे बेरोजगार







रसड़ा (बलिया): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लाँक डाऊन से भारत मेंअबतक  1223 लोगों की मौत के बीच इन दिनों  दम तोड़ रही अर्थ व्यवस्था ने बेरोजगारों को लाकडाऊन का अर्थ शास्त्र समझा जाता है।
इसी तरह लाँक डाउन मे  दो घंटे में धन दोना  हो रहे हैं। यही वज़ह है कि सब्जी और फल के बाजार में आज बेरोजगार कूद पडे  हैं बाजार इन दिनों उनकी भुखमरी दूर करने के लिए वरदान साबित हो रही  हैं।

 रविवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव अमित गुप्ता द्वारा जारी रेट सूची के मुताबिक आलू -16, रुपया किलों  प्याज -11, लहसुन -100, अदरक -100, टमाटर -10, हरी मिर्च -12, करैला -15, भिंडी -15, बैगन -16, गाजर -10, परवल -2 0, खीरा -10, कद्दू -12, कटहल-30,लौकी-8 ,पत्ता गोभी -12,हरी धनिया-12,बैगन -16, केला -30  अंगूर -34, सेव -85 अनार -65, संतरा -40 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से स्थानीय सब्जी मंडियों में बिका.जबकि जो वस्तुएं बाजार में दूने और घर-घर पहुंचकर तिगुने रेट  से बिक रही हैं।जिससे यह धंधा लाँक डाऊन के इस दौर में बेरोजगारों के लिए बेहद मुफीद साबित हो रहा है। सिर्फ दो घंटे मिलने वाली छूट में और अपने आस-पास के गाँवों में ही मिल जा रहा है।जिससे बेरोजगार हर तरह का लाज-लिहाज त्याग कर इस धंधे में काफी लोग कूद पड़े हैं।




 रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments