कोरोना पांजिटिव मरीज पाये जाने की सुचना पर ग्रामीणों में फैली दहशत
मनियर, बलिया । क्षेत्र के अहिरौली पाण्डेय में शुक्रवार को मिले कोरोना पांजिटिव मरीज पाये जाने की सुचना पर परिजनों सहित ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
बताया जाता है कि 8 मई को हापुड़ से पहुंचे श्रमिक को 14 दिन प्राथमिक विद्यालय पर कोरोंटाइन में रखा गया गया था। अवधि पूरा होने के बाद 21 मई को होम क्वरंटाइन किया गया। स्थिति को भांपते हुए ग्राम प्रधान ब्रज भूषण शुक्ला ने उक्त मरीज को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर पर दुबारा सेम्पलिंग करा कर जांच को भेजा।इधर 7 दिन से करीब दो दर्जन परिजन के साथ सम्पर्क में रहा।वहीं गुरूवार को अपनी पत्नी के साथ बेरूआरबारी ब्लांक के दुर्गीपुर गांव स्थित अपने ससुराल में गया। शुक्रवार को जब मोवाईल पर पांजिटिव पाये जाने की सुचना मिली तो पत्नी को लेकर घर पहुंचा। उधर जिले से डब्लूएच ओ की पहुंची टीम ने एम्वुलेंस से अपने साथ ले गई।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments