कोरोना वायरस को हराने के लिए एनसीसी कैडेटों व अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
बलिया। कोरोना वायरस (कॉविड 19) की संक्रामकता को कम करने के उद्देश्य से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने एवं जन मानस को विभिन्न तरीकों से जागरूक करने के लिए विगत दिनों जिला प्रशासन बलिया के सहयोग में 93 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटों एवं अधिकारियों ने आगे बढ़कर मोर्चा संभाला, एनसीसी कैडेटों ने बैंकों एवं ग्राहक सेवा केंद्र पर लगी अनियंत्रित भीड़ को सोशल डिस्टेंस बनाकर रखना एवं मास्क बांट करके उसके प्रयोग के अनुपालन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। एनसीसी के सहयोगात्मक एवं प्रभावी कार्यशैली की प्रशंसा जन मानस एवं अधिकारियों द्वारा सर्वत्र की गई। एनसीसी कैडेटों की कार्यशैली से प्रभावित जिला प्रशासन ने 93 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल डीएस मलिक और अधिक संख्या में प्रशिक्षित एनसीसी स्वयं सेवकों की मांग की है। आगे जनपद के दूर-दराज के विभिन्न भीड़ वाले बैंकों एवं ग्राहक सेवा केंद्रो पर एनसीसी कैडेटों की तैनाती की मांग को चरितार्थ करते हुए कर्नल डीएस मलिक एवं उनके सहयोगी पूरे मनोयोग से संलग्न दिखे और "एनसीसी ने ठाना है, कोरोना को देश से भगाना है" के संकल्प के साथ जिला प्रशासन से कदम मिलाकर चलने का निर्णय लिया।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments