नही रहे संत यतिनाथ डिफोडील पाब्लिक स्कूल के प्रबंधक
मनियर, बलिया। संत यतिनाथ डेफोडिल पब्लिक स्कूल मनियर के प्रबंधक/ प्रधानाचार्य राजबहादुर सिंह उर्फ राजू सिंह का निधन शनिवार को सायं काल करीब 4.00बजे मऊ स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सिंह का शुक्रवार के दिन सिकंदरपुर स्थित किसी प्राइवेट नर्सिंग होम में अपना इलाज कराने गए थे तभी उनको दिल का दौरा पड़ा। इसकी सूचना गांव पर मिली तो उन्हें ले जाकर मऊ में किसी प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन शनिवार को शायं 4:00 बजे हो गया।रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया वे अपने पीछे पत्नी सुमन सिंह पुत्र अनुराग सिंह, अनुभव सिंह, अनुपम सिंह सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर चल बसे। राजबहादुर सिंह उर्फ राजू सिंह एक मधुर व मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे ।
रिपोर्ट : राम मिलन तिवारी
No comments