सनबीम की उपलब्धियों की फेहरिस्त में जुड़ा एक और खिताब
बलिया । कोरोना काल में जहाँ भारत मे गतिविधियों की रफ्तार धीमी है,लोग अधिकतम समय लाकडाउन के नियमानुसार घरो में व्यतीत कर रहे है,इस कठिन समय मे भी सनबीम स्कूल बलिया नित्य नये उपलब्धियों को अर्जित कर रहा है एक और ऐसी ही उपलब्धि सनबीम स्कूल बलिया की छात्रा ने इंटर स्कूल डिबेट कम्पटीशन में चौथा स्थान पाकर प्राप्त किया है.
स्कूल की प्रधानचार्या श्रीमती सीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि सनबीम स्कूल बलिया के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बलिया के छात्रों के लिए यह गर्व की बात है कि जहाँ कोरोना के प्रकोप से दुनिया डरी और रुक सी गयी है उसमें बलिया की एक बेटी ने अपने हुनर और लगन से बलिया को एक सौगात दी है सनबीम स्कूल बलिया की छात्रा ऋषिका राज ने सनबीम इंटर स्कूल डिबेट कम्पटीशन में चौथा स्थान पाकर बलिया का नाम रोशन किया है,और इस महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि इस कठिनाईयो के समय मे यह सफलता मिली है यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है, लेकिन इस वर्ष लाकडाउन के चलते सनबीम इंटर स्कूल डिबेट दिनांक 24 मई 2020 को ऑनलाइन आयोजित की गई थी
इस उबलब्धि सनबीम स्कूल ,बलिया के चेयरमैन संजय कुमार पाण्डेय निदेशक डा. कुंवर अरुण सिंह, सचिव अरुण सिंह एवं प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों के साथ साथ विद्यालय के कोआर्डिनेटर नीतू पाण्डेय, अध्यापिका शहला परवीन एवं अन्य अध्यापक एवं कर्मचारी गणों ने हर्ष व्यक्त किया तथा शुभकामनाये दी है.
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments