सामाजिक दूरी का पालन करा रहें हैं एनसीसी के कैडेट्स
दुबहर, बलिया। क्षेत्र के विभिन्न बैंक एवं जनसेवा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने में आजकल एनसीसी जवानों के योगदान की चर्चा पूरे क्षेत्र में है। पंजाब नेशनल बैंक अखार सहित क्षेत्र के कई जनसेवा केंद्रों पर एनसीसी के कैडेट पुलिसकर्मियों के सहयोग से कोरोना रोग की महामारी से बचने के लिए सभी उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने के लिए बैंक के कार्यकाल के दौरान पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं। एनसीसी यूपी के 93 बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल बीएस मलिक के नेतृत्व में लेफ्टिनेंट रविशंकर द्वारा इन जवानों को प्रतिदिन देखरेख एवं नाश्ता आदी की व्यवस्था भी की जा रही है । इस कार्य में निखिल पासवान ,दिलीप गौतम ,सुनिल यादव, संजीव मिश्र ,शीला यादव, कमलेश पान्डेय ,रघुवीर राम आदि लोग योगदान दे रहे हैं।
रिपोर्ट : नितेश पाठक
No comments