एनसीसी के सर्वश्रेष्ठ कैडेटो को किया गया पुरस्कृत
बलिया। वीरवर शहीद रामजी सिह पुरस्कार 93 यूपी एनसीसी बटालियन के सर्वश्रेष्ठ कैडेट को दिया जाने वाला अमर शहीद वीरवर हवलदार रामजी सिह स्मृति निधि समिति त्रिकालपुर, सहतवार में पुरस्कार शनिवार को जिला मुख्यालय पर बटालियन कमांडिंग अफिसर कर्नल डीएस मलिक द्वारा वर्ष 2019-20 के सर्वश्रेष्ठ कैडेट मानस कुमार पांडेय, दुबहर इण्टर कालेज, दुबहर को दिया गया। यह पुरस्कार शहीद के परिजनों पूर्व डिप्टी डायरेक्टर जनरल मानक ब्यूरो भारत सरकार उमाशंकर सिह पूर्व प्रवता व आनंद शंकर सिंह प्रवक्ता द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। कैडेट को 2500 रुपये का चेक प्रदान करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना के साथ साथ एनसीसी प्रशिक्षण से प्राप्त अपने सभी अनुभवों को जीवन मे उतारते हुए एक उत्कृष्ट नागरिक बन भारत की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मेजर अरविंद नेत्र पांडेय, मेजर धनञ्जय सिह, मेजर सत्येंद्र कुमार पांडेय, ले0 कमलाकांत सिह एवं एसएम नारायण ब्रह्मा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments