हड्डीखाना में मरी हुई भैस फेकने गए युवक की पिकप के धक्के से मौत
बलिया । स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरिया लालगंज मार्ग पर रामनारायण सिंह सरस्वती विद्या मंदिर के बगल में अवस्थित हड्डीखाना में मरी हुई भैस को अपने परिजनों के साथ शनिवार की देर रात फेकने आया था कि पिकप के धक्के से उसकी मौत हो गई पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया । वही पिकप को कब्जे में ले लिया। दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
उल्लेखनीय हैं कि ऐतवारु नट (38) निवासी चिरैयामोड़ अपने परिजनों के साथ मरी हुई भैस फेकने आया था कि दुर्घटना हो गई। ऐतवारु नट की पत्नी दिव्यांग है और उसके आधा दर्जन छोटे छोटे बच्चे हैं। वह अपने परिवार का अकेला कमाऊ व्यक्ति था। इस दुर्घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments