हाट स्पाट घोषित भैसहां के शिवनाथ यादव के डेरा व उमती में दवा के छिड़काव के साथ मास्क का हुआ वितरण
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर व भैसहां ग्राम पंचायत के शिवनाथ यादव के डेरा, उमती व हडियाकला ग्राम सभाओं के हाट स्पाट घोषित होने के बाद भैसहां के प्रधान प्रतिनिधि नंदलाल यादव व लेखपाल मोती लाल गुप्ता के नेतृत्व में पूरे गांव में दवा के छिड़काव के साथ लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया । हडियाकला के प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह ने गांव के लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क का प्रयोग व लाक डाउन का पालन करने के लिए उन्हें जागरूक किया ।
पुनीत केशरी
No comments